कांग्रेस सरकार में किसानों की छीन ली हैं खुशहाली – भीण्डर

कांग्रेस सरकार में किसानों की छीन ली हैं खुशहाली - भीण्डर

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा मंगलवार को वल्लभनगर पंचायत समिति क्षेत्र के करणपुर व महाराज की खेड़ी पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। यहां ग्रामीणों से पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर संवाद करते हुए क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, रोजगार सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय बिजली कटौती की भारी समस्या आ रही है। वहीं समस्याओं को सुनने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी भी नहीं मिलते है।

कांग्रेस सरकार से हर क्षेत्र में अकाल – भीण्डर
जन संवाद यात्रा के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार से हर क्षेत्र में अकाल छाया हुआ है। जनता को ना रोजगार मिल रहा हैं, ना पानी, ना बिजली, ना किसान को मुआवजा, केवल ये मंहगाई राहत कैम्प के प्रमाणपत्र बांट करके बैठ गये है। अब तो मानो भगवान भी इस सरकार से रूठ गये हैं, जिससे ना बरसात हो रही हैं और ना ही खुशहाली आ रही है। अब इस सरकार को विदा करने के बाद ही प्रदेश में खुशहाली लौटेगी।

कांग्रेस सरकार में किसानों की छीन ली हैं खुशहाली - भीण्डर

महिलाएं पीड़ा सुनाते हुई भावुक
जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाएं दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान एक महिला अपनी समस्या बताते हुए भावुक हो गई। जिस पर दीपेन्द्र कुंवर ने विश्वास दिलाया कि उनकी जो भी सरकारी मदद रूक रही हैं, उसको पूरा करके पूरी सहायता करेंगे। महिलाओं ने बताया कि पेयजल के साथ सड़क, कीचड़ से भी परेशान है। जन संवाद यात्रा शनिवार को बांसलिया, रतनपुर की सराय, करणपुर, आम्बामहुड़ा, कालीमगरी, गाडरियावास, भीलबस्ती, देवरी मगरी, काठ का कुआं, महाराज की खेड़ी आदि गांवों में पहुंची।

ढावा-भटेवर पहुंचेगी यात्रा
जन संवाद यात्रा बुधवार को दरोली व ढावा पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंचेगी। जिसमें डांगियो की सराय, मुसलमानों की सराय, भमरासिया, मामादेव, दरोली, पारां, फाचर, ढीमड़ा, ढावा में पहुंचेगी। जन संवाद यात्रा के दौरान दरोली मण्डल नारूलाल डांगी, प्रभारी सज्जनसिंह राणावत, रवि गर्ग, भगवानसिंह राठौड़, बद्रीलाल जाट, प्रकाश लक्षकार, अमित सेन, प्रेम कुंवर, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, पारस नागौरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *