बीकानेर : देशनोक में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य घायल हो गए। दरअसल, एक बोलेरो गाड़ी में पांच दोस्त देशनोक से बीकानेर की ओर आ रहे थे। वहीं पंजाब का सब्जी से भरा ट्रक बीकानेर से देशनोक की ओर जा रहा था। देशनोक से ठीक पहले एक केमिकल फैक्ट्री के पास बोलेरो और कंटेनर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी। दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए।
बोलेरो में सवार बीकानेर के सुभाषपुरा निवासी 22 साल के सूर्य प्रताप सिंह और भुटों का चौराहा निवासी मांगू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक और खलासी सहित मृतक युवकों के तीन दोस्त घायल हो गए। क्रेन की सहायता से दोनों गाड़ियों को अलग किया गया।
इस हादसे में बोलेरो में सवार बीकानेर के रामकिशन, राजेंद्र सिंह, विजयपाल भांभू घायल हो गए। इनके अलावा कंटेनर के ड्राइवर पूर्ण सिंह(44), खलासी बलजीत सिंह(30) घायल हो गए। दोनों पंजाब के जलालाबाद के रहने वाले हैं। सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है।