जयपुर: राजस्थान में तीन महीने बाद कोरोना महामारी धीरे धीरे दस्तक देने लगा है। आज कोरोना से एक 2 वर्षीय बच्चे की मौत होने से दहशत फैल गई है। राज्य में दीपावली बाद बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद ये मौत चौंकाने वाली है। गुरुवार को 18 नए केस भी मिले। अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी 95 हो गई है। दीपावली से पहले ये 50 से भी कम थी। साथ ही, राजस्थान के 25 जिले कोरोना फ्री थे।
कोरोना से मौत एक ढाई साल के बच्चे की हुई है, जो चौंमू क्षेत्र का है। माता-पिता मजदूरी करते हैं और पिछले दिनों उसकी तबियत खराब हाेने के बाद जब कोविड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकला। आरयूएचएस में करीब चार दिन उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि अब उस बच्चे के माता-पिता की जांच के लिए कल टीम भेजी जाएगी और उनसे कॉन्टेक्ट में आए लोगों की भी सैंपलिंग की जाएगी।
जयपुर में 61 हुए एक्टिव केस
दीपावली के बाद से राजस्थान के कई जिलों में केस आने लगे है। जयपुर में आज कुल 12 नए केस भी मिले है, जिसमें 12 साल की बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां 14 नवंबर को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जब परिवार के अन्य सदस्यों की जांच करवाई तो वह भी पॉजिटिव आई। गनीमत ये है कि वह बच्ची 8 नवंबर से स्कूल नहीं जा रही थी और छुट्टियों पर थी। इस कारण उससे किसी अन्य स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा भी संपर्क में नहीं आया। जयपुर में आज कुल 61 एक्टिव केस हो गए। जयपुर के अलावा आज अजमेर में 4 नए मरीज मिले है, जिससे यहां एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। जयपुर, अजमेर के अलावा बारां और पाली में भी एक-एक नया केस सामने आया है।