जयपुर : यादगार के बाहर बने विद्युत विभाग के ई-मित्र काउंटर से बदमाश हथियार दिखाकर ढाई लाख रुपए लूट ले गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बदमाश को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके।
पुलिस के मुताबिक यादगार के बाहर विद्युत विभाग का कार्यालय है। यहां ई-मित्र काउंटर बना हुआ है जिस पर बिजली के बिल जमा होते हैं। ई-मित्र काउंटर के संचालक रामबाबू गर्ग ने बताया कि जिस समय वारदात हुई वह यहां पर मौजूद नहीं थे। उनका कर्मचारी सूरज सिंह काम कर रहा था। सूरज ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि बंदूक दिखाकर एक बदमाश उसके पास से ढाई लाख रुपए लूट ले गया है। इस पर वह काउंटर पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डीसीपी प्रहलाद कृष्णियां, एसीपी राजवीर सिंह, लालकोठी थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह, एसएमएस थानाप्रभारी नवरतन धौलिया मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।