गुड़ामालानी थाने के पास बारातियों से भरी SUV पर ट्रक चढ़ा, 8 की मौत

बारातियों

बाड़मेर : प्रदेश के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाने के बाटा फाटे के पास हुए भीषण सड़क हादसे में सोमवार देर रात 8 बारातियों की मौत हो गई। वहां से दुल्हन का घर सिर्फ 8 किलोमीटर रह गया था। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। कार में सेडिया (जालोर) के रहने वाले एक परिवार के 9 लोग सवार थे। इनमें से 8 की जान चली गई। बारात में शामिल लोग कांधी की ढाणी जा रहे थे। बारात में शामिल अन्य वाहन से बाराती उतरे और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हादसा इतना भीषण था कि फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। कई लाशें एक दूसरे से चिपकी हुई थीं।

aaw 7 jun 1 1654570221

इस हादसे में पूनमाराम (45) पुत्र ढीमाराम, प्रकाश (28) पुत्र पेमाराम, मनीष (12) पुत्र पूनमाराम, प्रिंस (5) पुत्र मांगीलाल, भागीरथराम (38) पुत्र पोकराराम और पूनमाराम (48) पुत्र भगवानाराम निवासी खारा जालोर समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मांगीलाल (35) पुत्र नैनाराम और बुद्धराम (40) पुत्र कानाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रकाश (20) पुत्र हरजीराम विश्नोई गंभीर घायल है, जिसका सांचौर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *