20 IPS के तबादले : नवज्योति गोगोई जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर, पी. रामजी जोधपुर आईजी, आठ एसपी भी बदले

IPS

जयपुर। राज्य सरकार ने 20 IPS अफसरों को बदला है। जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई होंगे। वे जोस मोहन का स्थान लेंगे। जोस मोहन CISF में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। इसी प्रकार जोधपुर रेंंज आईजी को भी बदला गया है। पी रामजी जोधपुर रेंज के नए आईजी होंगे। इसके साथ बीकानेर रेंज में ओमप्रकाश-1 को आईजी बनाया गया है। इन तबादलों में आठ जिलों के एसपी भी बदले गए है। प्रीति जैन को चित्तौडगढ़़, अजय सिंह को हनुमानगढ़, डॉ. रामेश्वर सिंह को भरतपुर, भंवर सिंह नाथावत को जैसलमेर, राममूर्ति जोशी को नागौर, दिगंतआनंद को चूरू, शांतनु कुमार सिंह को भिवाड़ी (अलवर) और मनीष त्रिपाठी को टोंक का एसपी बनाया गया है।

इसी तरह प्रफुल्ल कुमार को महानिरीक्षक पुलिस (एटीएस) जयपुर, सत्येंद्र सिंह को डीआईजी एसओजी जयपुर, हरेन्द्र कुमार महावर को डीआईजी एसएसबी जोधपुर, राजेश सिंह को डीआईजी पुलिस रेलवे जयपुर, गौरव यादव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) जयपुर, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जोधपुर शहर), देवेंद्र कुमार विश्नोई को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी और नारायण टोगस को पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर में लगाया गया है।

IPS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *