भरतपुर : सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन, ज़ी स्टूडियो, किच्चा क्रिएशन प्रेजेंट ‘विक्रांत रोना’ फिल्म का ट्रेलर जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब में दिखाया गया। ‘विक्रांत रोना’ फिल्म बहुत ही रोचक है। यह फिल्म बच्चों के लिए काफी अच्छी है, क्योंकि इसमें बच्चों के लिए एक मिस्ट्री छिपी हुई है। जिसे बच्चे ढूंढना चाहते हैं। इस मूवी में एक्शन के साथ सस्पेंस भी है और साथ में यह एक फैमिली मूवी है। इस मूवी के प्रचार के साथ में क्लब में एक गेम भी करवाया गया, जिसका बच्चों के द्वारा बहुत आनंद उठाया गया।
अंत में जीतने वाले बच्चों को उपहार भी बांटे गए। ‘विक्रांत रोना’ मूवी 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस कार्यकाल को क्लब के बच्चों द्वारा बहुत आनंद उठाया गया। मौके पर क्लब के खिलाड़ी क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर, महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा, नेहा शर्मा एवं बच्चों के परिजन मौजूद रहे।