भरतपुर। 21 जुलाई को वीर शिरोमणि राजा खेमकरण सोगरियाजी के 269 वे बलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे आज सर्वसमाज द्वारा प्रतिमा स्थल जघीना मोड़ पर पंचामृत द्वारा दुग्धभिषेक कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया। आज का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. लोकपाल सिंह एवं राकेश फौजदार प्रदेश महासचिव राजस्थान जाट महासभा रहे।
कार्यक्रम संयोजक हेमू भवनपुरा ने बताया कि 21 जुलाई को बलिदान दिवस के मौके पर सर्व समाज द्वारा हवन एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। आज के कार्यक्रम मे रामप्रकाश चौधरी, सुशील सोगरवाल, सत्या जघीना, अनिल सोगर, नेत्रपाल तमरौल गोविन्द टोंटपुर, अंगूर तमरौली, इन्दुशेखर शर्मा, अभिषेक तिवारी, रोहित चौधरी, देवाशीष भारद्वाज, हेमू भवनपुरा आदि लोग मौजूद रहे।