कोरोना विस्फोट के बीच अलवर में यूरिया लेने पहुंचे हजारों किसान

collage 1641553868 e1641558234512

अलवर: अलवर जिला जयपुर व जोधपुर के बाद कोरोना संक्रमण में तीसरे नंबर पर है। यहां हर दिन केस दोगुना हो रहे हैं। पिछले चार दिनों से कोरोना के केस तेजी से बढ़ गए हैं। अलवर में आज 219 पॉजिटिव आए हैं। कुल एक्टिव केस की संख्या भी 523 हो गई है। इसके बावजूद बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हजारों किसान यूरिया लेने के लिए सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिखे। पुलिस भी उनको नियंत्रित कर पाने में नाकाम नज़र आयी। यूरिया खाद की कितनी किल्लत है, इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। अलवर के नारायणपुर के गढ़ी मामोड़ गांव में शुक्रवार को खाद का ट्रक आया तो यूरिया लेने के लिए हजारों किसानों की भीड़ जुट गई। एक बोरी यूरिया के लिए लोग ट्रक के पीछे दौड़ते नज़र आए। बीच में पुलिस की जिप्सी भी थी, लेकिन वो भी लोगों को नियंत्रित नहीं कर पा रही थी।

कोई तैयारी नहीं

किसानों का कहना है कि असल में खाद की किल्लत शुरू से है, लेकिन सरकार इस समस्या को कभी गंभीरता से नहीं लेती। खाद वितरण की गाइडलाइन नहीं है। न वितरण का कोई समय है, तभी तो ग्रामीण खाद के ट्रक को देखकर जुट जाते हैं। किसानों का कहना है कि पूरे जिले में यही हाल है। यूरिया नहीं मिलने से संकट बना हुआ है। हर किसान को चिंता है कि खाद नहीं मिली तो खेती हाथ से चली जाएगी। इसके कारण वे घंटों तक लाइन में लगते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *