सांवलिया सेठ के भंडारे में इस बार करोड़ों की नकदी के साथ एक किलो सोने का बिस्किट और डॉलर भी मिले

सांवलिया सेठ के भंडारे में इस बार करोडो की नकदी के साथ एक किलो सोने का बिस्किट और डॉलर बही मिले

सांवलियाजी : सांवलिया जी मंदिर में रविवार को कृष्ण चतुर्दशी पर खोले गए भंडार से 4 करोड़ 53 लाख से भी ज्यादा की राशि के साथ इस बार विदेशी मुद्रा के भी 100 डॉलर के 125 नोट मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार नोट मिले। साथ ही, एक किलो सोने का बिस्किट भी मिला।

बाकि राशि और सिक्कों की गिनती बाकी है, जो सोमवार को अमावस्या के दिन की जाएगी। इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत रहती है, इसलिए चतुर्दशी के दिन दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट बंद रहे। हर साल इस दिन मेला लगता है, लेकिन कोरोना के चलते मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था। लोगों के लिए मंदिर मंगलवार से खोला जाएगा।

लोगों में श्री सांवरा सेठ के प्रति बहुत आस्था है। दूर-दूर से लोग मन्नत के लिए आते हैं। मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु भेंट चढ़ाते हैं। श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने बताया कि पहले भी डॉलर मिले, लेकिन 3-4 नोट ही मिले थे। लेकिन इस बार 125 नोट मिले। वैष्णव ने बताया कि एक किलो सोने का बिस्किट भी पहली बार मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *