सवाई माधोपुर: जिले में देर रात लुटेरे SBI बैंक के ATM को उखाड़ कर ले गए। ATM में करीब 12 लाख 10 हजार रुपए थे। पूरी वारदात ATM के CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई है। इसमें 4-5 लुटेरे ATM को रस्सी से बांधते हैं और खींचकर ले जाते नजर आ रहे हैं। मामला जिले के चौथ का बरवाड़ा इलाके का है।
थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि सारसोप गांव में शिवाड़ मार्ग पर SBI का ATM लगा हुआ था। बुधवार रात करीब एक बजे ATM लूट की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। रास्ते में एक संदिग्ध बोलेरो दिखी, उसका पीछा भी किया गया पर वह पकड़ में नहीं आई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पूरा ATM ही गायब था। पुलिस मौके से CCTV फुटेज जब्त किया है। उसके आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।