नई दिल्ली : आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोक सभा में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए कई विषयों व मुद्दो को सदन में उठाया। सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में नई सरकारी नौकरियों के अवसर सृजित करने की जरूरत है। साथ ही सांसद ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए समुद्री परिवहन एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है। बेनीवाल ने महापतनो द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत व्यय की गई राशि से जुड़े कार्यों का भौतिक सत्यापन करवाने की मांग की। बेनीवाल ने 2021-22 की आर्थिक समीक्षा की रिपोर्ट के हवालो से कहा कि बंदरगाहों का विकास अत्यंत जरूरी है परंतु कंटेनर कार्गो ले जाने वाले बड़े विदेशी जहाज भीड़ भाड़ वाले भारतीय बंदरगाहों से बचना चाह रहे। इसलिए भारत को कार्गो संचालन की क्षमता को बढ़ाना होगा।
सांसद बेनीवाल ने निर्यात व्यापार में समुद्री व्यापार के योगदान के हवाले से सागरमाला परियोजना की वस्तुस्थिति व इस योजना के लक्ष्य के संबंध में भी सरकार से सवाल किया। सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत जब एक करोड़ रोजगार सृजित करने के बाद सरकार ने कई तो वर्तमान में कितने लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। इस पर सरकार को स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता है। बेनीवाल ने सागरमाला परियोजना के तहत जैसलमेर से कांडला तक रेलवे लाइन परियोजना की वर्तमान स्थिति के संबंध में भी सरकार से जानकारी चाही। वही जालोर जिले में प्रस्तावित इनलेंड शिपिंग पोर्ट की योजना के क्रियांव्यन नही होने को लेकर भी सवालिया निशान खड़े किए और कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन से नागौर ,जोधपुर बाड़मेर,जालोर सहित पश्चिमी राजस्थान के उत्पाद निर्यात करने में आसानी होगी।