जयपुर : एक हथिनी के सामने सेल्फी लेने के दौरान हथिनी को सेल्फी नागवार गुजरी कि उसने पास से गुजर रहे पर्यटक को लात मार दी। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। पर्यटक के साथ मौजूद दस साल के बच्चे को भी सूंड से धक्का मार दिया। बच्चा गिर गया, पैरों के नीचे कुचलने से बचा। इस हादसे के बाद भीड़ लग गई। बाद में हथिनी को वापस हाथी गांव भेज दिया गया। अब उसे मेडिकल जांच में रखा गया है। मेडिकली पूरी तरह फिट होने के बाद ही उसे वापस बेडे में शामिल किया जाएगा। घटना होने के तुरंत बाद आमेर महल के अधीक्षक पंकज धरेन्द्र ने हथिनी को रोस्टर से बाहर कर दिया। हथिनी के मालिक को मुस्कान का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लाने के तक महल आने पर रोक लगा दी है।
मुस्कान अपने महावत के साथ सवेरे हाथी गांव से आमेर महल की ओर जा रही थी। करीब 9 बजे आमेर थाने के सामने से निकलने के दौरान एक पर्यटक हथिनी के सामने आ गया। वह सेल्फी लेता उससे पहले हथिनी को गुस्सा आ गया। वह आक्रामक हो गई। बाद में हथिनी को वापस आमेर स्थित हाथी गांव भेज दिया गया। आमेर सवारी कराने वाले प्रबंधन का कहना है कि अब हथिनी का मेडिकल सर्टिफिकेट जारी होने के बाद ही उसे वापस बेडे में लिया जाएगा। जब तक वह अनफिट रहेगी तब तक उसे आमेर में नहीं लाया जाएगा। गौरतलब है कि हाथी गांव में वर्तमान में करीब सौ से भी ज्यादा हाथी रह रहे हैं। इनमें से करीब 89 को रोस्टर सिस्टम के आधार पर आमेर महल में सवारी के लिए लगाया जाता है।