जयपुर। राजस्थान रोडवेज के हनुमानगढ आगार के बस सारथी द्वारा शून्य राशि की टिकिट पर बस में बैठे सामान्य यात्री से किराया राशि वसूल करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बस सारथी हाकम राम पुत्र आत्मा राम का अनुबन्ध तुरन्त समाप्त करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट घोषित किया गया है एवं बस सारथी द्वारा जमा कराई गई सुरक्षा राशि भी जब्त कर ली गई है।
राजस्थान रोडवेज के हनुमानगढ आगार की वाहन संख्या आर.जे.13 पी.ए.6164 पर दिनांक 13.05.2022 को हाकम राम पुत्र आत्मा राम बस सारथी कार्यरत थे। इनके द्वारा बस में बैठे सामान्य यात्री से किराया राशि वसूल किया गया एवं प्रतियोगी परीक्षा की शून्य राशि की टिकिट यात्री को दी गई। जिसका यात्री द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर यात्री द्वारा वायरल गया। वीडियो के आधार पर मुख्य प्रबन्धक हनुमानगढ़ आगार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बस सारथी हाकम राम पुत्र आत्मा राम का अनुबन्ध तुरन्त समाप्त करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट घोषित किया गया है एवं बस सारथी द्वारा जमा कराई गई सुरक्षा राशि भी जब्त कर ली गई है।