सेना भर्ती रैली के आयोजन की मांग को लेकर दिल्ली तक दौड़कर आये सुरेश भींचर ने की सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात

बेनीवाल

नई दिल्ली : सेना में जाने का जज्बा लेकर नागौर जिले के निवासी सुरेश भींचर ने सीकर से लेकर दिल्ली तक 350 किलोमीटर का सफर पैदल दौड़कर तय किया और यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की। सांसद बेनीवाल ने कहा कि सेना भर्ती रैलियों के आयोजन को रद्द रखना किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है, क्योंकि दो सालो से भर्ती रैलियां नही होने से कई युवा ओवर एज हो गए। ऐसे में दो वर्षो की आयु शिथिलता भी देने की जरूरत है। गौरतलब है कि सांसद बेनीवाल सेना भर्ती रैलियों के आयोजन को लेकर लोकसभा में मुद्दा भी उठा चुके है। सांसद ने कहा कि इस मामले को पुनः वो लोकसभा के उठाएंगे।

बेनीवाल

वहीँ, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 में राजस्थान को 6891.74 करोड़,वर्ष 2020-21 में 9129.03 करोड़ व 2021-22 में 31 जनवरी 2022 तक 7909.08 करोड़ रुपए की निधि रिलीज की गई। यह जानकारी लोकसभा में मंगलवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रदान की। वहीं भारत सरकार ने जवाब में यह बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्यों की गुणवत्ता निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए विभिन्न स्तरों पर राज्य तकनीकी प्रकोष्ठ की स्थापना के लिए कदम उठाए गए हैं तथा उच्च स्तरीय निगरानी और पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी प्रणाली और क्षेत्र अधिकारी ऐप की शुरुआत भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *