श्रीसनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट चुनाव : मूलचंद गैरा व अंकुर मिगलानी ने अपने-अपने समर्थकों के साथ भरा नामांकन

0
394
चुनाव

श्रीगंगानगर : जिले में अरोड़ वंश समाज के ट्रस्ट श्रीसनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी शुरू हो गई है। अरोड वंश ट्रस्ट का यह चुनाव प्रत्याशियों के बीच शक्ति प्रदर्शन का जरिया भी बन रहा है। जिले के करीब 60- 70 हजार और अरोड वंशियो को प्रतिनिधित्व करती इस संस्था के यह चुनाव काफी मायने रखता है। इस बार करीब 15 लोगों ने नामांकन पत्र हासिल किया है। मगर मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष अंकुर मिगलानी व किन्नू व्यापारी मूलचंद गैरा के बीच हो रहा है। समाज के करीब 16 हजार से अधिक वोटर 23 मई को होने वाले चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

आज कारगिल पार्क क्षेत्र से मूलचंद गैरा अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में अरोड़ वंश मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार गोदारा गर्ल्स कॉलेज के पास अपने आवास से अंकुर मिगलानी ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी तादाद में नाचते गाते खुली गाड़ी में सवार होकर नामांकन करने पहुंचे। इस अवसर पर एक तरफ जहां मूलचंद गैरा का कहना था कि वह समाज के ट्रस्ट के इन चुनावों में किसी भी प्रकार से चुनाव हो यह नहीं चाहते मगर मजबूरी में उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ अंकुर मिगलानी का स्पष्ट कहना है कि वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा भारी अनियमितताओं तथा विसंगतियों एवं भ्रष्टाचार पूर्ण तरीके से कामकाज किया है और मूलचंद भी इसी कार्यकारिणी का एक हिस्सा है। वर्तमान कार्यकारिणी को हटाने के लिए तथा एक स्वस्थ समाज के विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष सहित अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर भी कई आरोप लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here