REET पेपर लीक मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा व अन्य आरोपी शिवा को लेकर जयपुर पहुंची SOG

0
700
REET
बत्तीलाल के साथ एसओजी ने उसके तीन साथियों को आगरा से गिरफ्तार किया है।

जयपुर : REET पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा व शिवा को SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम सोमवार दोपहर उत्तराखंड से जयपुर लेकर पहुंची। बत्तीलाल से पूछताछ के बाद SOG ने पेपर लीक प्रकरण से जुड़े तीन अन्य आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि इन तीनों ने ही बत्तीलाल को पेपर दिलाया था। SOG अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ADG अशोक राठौड़ ने बताया कि बत्तीलाल मीणा व शिवा चकेरी को एक दिन पहले उत्तराखंड में केदारनाथ से गिरफ्तार किया था। बत्तीलाल से पूछताछ के बाद पता लगा कि उसे पेपर पृथ्वीराज मीना, रवि पागड़ी व रवि जीनापुर ने दिया था। तीनों के आगरा में होने का पता लगा। तभी एक टीम को आगरा भेजा गया। एसओजी आगरा से तीनों को गिरफ्तार कर लाई। एसओजी की दोनों टीमें आरोपियों को सोमवार दोपहर लेकर पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here