नागौर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार के प्रशासन गांवो के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के संबंध में वक्तव्य देते हुए कहा कि यह अभियान मात्र दिखावा है क्योंकि सरकार जनता के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का ढोंग कर रही है।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि बारिश से खड़ी और कटी हुई फसलें चौपट हो गई जिस पर सरकार ने कोई राहत अन्नदाताओ को नहीं दी और प्रशासन गांवों के संग तथा शहरों के संग अभियान का जिम्मा जिन अधिकारियों व कार्मिकों पर हैं उनमें से कई कर्मचारी संगठन तथा सरपंच इस अभियान का बहिष्कार कर रहे है। ऐसे में अभियान की सफलता पर भी बहुत बड़ा सवालिया निशान पहले से खड़ा हो रहा है।
बेनीवाल ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान भू माफियाओं को संरक्षण देने के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें रसूख वाले लोगों तथा भू-माफियाओं द्वारा हड़पी व कब्जा की गई जमीन का नियमन करके पट्टा बना दिया जाएगा।