सांवलिया सेठ को 226 ग्राम चांदी से बनी हथकड़ी भेंट कर लिया आशीर्वाद

चित्तौडग़ढ़ : सांवलिया सेठ के भक्त भी निराले हैं। शुक्रवार शुक्रवार शाम एक भक्त ने चांदी से बनी हथकड़ी भेंट की। चर्चा है कि श्रद्धालु जेल जाने से बच गया तो वह अपने प्रभु को यह उपहार भेंट किया। मंडफिया स्थित श्रीसांवलियाजी मंदिर में शुक्रवार शाम एक भक्त आया। उसने सांवलिया सेठ को चांदी से बनी 226 ग्राम की हथकड़ी भेंट की। मंदिर भेंट कार्यालय में इस तरह का उपहार देख मंदिर मंडल के लोग भी चौंक गए। भक्त से पूछा तो उसने अपना नाम-पता बताने से इनकार कर दिया। उसने बस इतना कहा कि मेरी मनोकामना पूरी हुई है, इसलिए यह भेंट चढ़ाने आया हूं। मंदिर मंडल के सदस्य ने यह चढ़ावा लेकर भक्त को रसीद दे दी। नियमानुसार उपरना ओढ़ाकर भक्त का स्वागत किया गया।

4 19 1632556453

हथकड़ी के चढ़ावे पर तरह-तरह की चर्चाएं

उपहार स्वरूप हथकड़ी के चढ़ावे को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। किसी का कहना था कि सांवरा सेठ ने भक्त के हाथ में हथकड़ी लगने से बचा लिया, इसलिए उसने हथकड़ी भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *