जयपुर : एमिटी यूनिवर्सिटी की सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर संगीता शेखावत त्रिपाठी ने इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन विभाग में “वियरेबल माइक्रोस्ट्रिप पैच एंटीना फॉर वायरलेस एंड बॉडी वार्न कम्युनिकेशन” विषय पर अपनी पीएचडी डॉ सुधांशु सिंह के गाइडेंस में कंप्लीट की। संगीता का वाइवा एनआईआईटी इलाहाबाद के डीन और प्रोफेसर डॉक्टर नितेश पुरोहित ने लिया।