सेवाओं व कारोबार में वृद्धि के संयुक्त प्रयास से आरएसजीएल की गैस आपूर्ति में डेढ़ गुणा तक बढ़ोतरी – एसीएस डॉ. अग्रवाल

गैस

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम व चेयरमैन राजस्थान स्टेट गैस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान स्टेट गैस लि. ने प्राकृतिक गैस की प्रतिदिन आपूर्ति लगभग डेढ़ गुणा से भी अधिक कर ली है। कोटा में सीएनजी स्टेशनों पर ऑनलाइन गैस उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सुविधाओं में विस्तार व कारोबार में बढ़ोतरी के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाया है। एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने यह जानकारी मंगलवार को आरएसजीएल के संचालक मण्डल की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ओनलाईन व्यवस्था होने से अब इन स्टेशनों पर गैस की उपलब्धता व वितरण व्यवस्था में उल्लेखनीय सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि कोटा में 9 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। आरएसजीएल द्वारा नीमराणा, कूकस से सीएनजी उपलब्ध कराने के साथ ही कोटा में सीएनजी स्टेशनों से सीएनजी उपलब्ध कराने के साथ ही कोटा में आधारभूत संरचना स्थापित करते हुए पाइप लाईन से घरेलू गैस उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

राजस्थान स्टेट गैस लि. के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि आरसजीएल ने निर्बाध गैस आपूर्ति के लिए जहां व्यवस्था में सुधार किया है वहीं 76 हजार किग्रा गैस उपलब्ध कराकर एक दिन मेें सर्वाधिक गैस वितरण का नया रेकार्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल की गैस उपलब्ध कराने की क्षमता को डेढ़ गुणा तक बढ़ाया जा चुका है। एमडी सिंह ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आरएसजीएल ने टीम भावना से कार्य करते हुए व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए लाभ में बढ़ोतरी की हैं। उन्होंने बताया के कोटा में पाइप लाइन से घरेलू गैस के लिए आधारभूत सुविधा के विस्तार का कार्य जारी होने के साथ ही घरेलू गैस कनेक्श न जारी करने के काम में और तेजी लाई जा रही है। आरएसजीएल के संचालक मण्डल की बैठक में वित्त सचिव सुरेश चन्द्र गुप्ता, गैल गैस के प्रतिनिधि सीजीएम अजय जिंदल सहित हिस्साधारकों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *