जयपुर: जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) ने सरस दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई कीमतें 22 जून की शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होंगी। छाछ-लस्सी और दही की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
डेयरी प्रशासन से जारी नए रेट्स के मुताबिक, सरस का गोल्ड दूध का 1 लीटर पैक 56 के स्थान पर 58 रुपए में मिलेगा। इसी तरह स्टैंडर्ड (हरी थैली) दूध का एक लीटर पैक 50 के स्थान पर 52 रुपए में मिलेगा। टोण्ड (नीली थैली) दूध काएक लीटर पैक 44 रुपए की जगह 46 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।