हमीरवास थली बस स्टैंड के पास सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत

0
1046
मौत

झुंझुनूं : सिंघाना थाना इलाके के हमीरवास थली बस स्टैंड के पास देर रात को एक कार ने आगे चल रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक ने सड़क किनारे चल रहे एक दिव्यांग को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बुहाना के वार्ड नंबर छह निवासी 42 वर्षीय सतीश पुत्र उगमसिंह राजपूत सोमवार रात को बाइक पर सिंघाना से बुहाना जा रहा था। हमीरवास तन थली बस स्टैंड के पास पीछे से आई कार ने उसकी बाइक को टककर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे चल रहे दिव्यांग राहगीर हमीरवास निवासी 65 साल के दीपचंद पुत्र सुंडाराम मेघवाल को चपेट में लिया।

हादसे में बाइक सवार सतीश और राहगीर दीपचंद गंभीर घायल हो गए। ग्रामीण बाबूलाल गुर्जर और राजेश कुमार ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सिंघाना के अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉ. नवीनण वैष्णव की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झुंझुनूं रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक ने शराब पी रखी थी। वह गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सतीश भजन मंडली में साउंड बजाने का काम करता था, उसे दो लड़के है। वहीं, दीपचंद मेघवाल दिव्यांग था। वह शौच के बाद सड़क किनारे अपने घर जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here