जयपुर : राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन की सीएमडी नेहा गिरि ने हथकरघा बुनकरों से परंपरागत डिजाइनों के साथ ही नए रंग संयोजन और डिजाइन के साथ बाजार में आने को कहा है कि ताकि नई पीढ़ी को परंपरा और आधुनिकता से जोड़ा जा सके। सीएमडी आरएचडीसी गिरि उद्योग, रुडा, भारतीय षिल्प संस्थान, वनस्थली विद्यापीठ, आईआईएस यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी व भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पोस्ट कोविड परिसिथतियों में प्रदेश में हथकर्घा बुनकरों व दस्तकारों को आर्थिक विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के संबंध में मंथन कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हथकर्घा बुनकरों व दस्तकारों को प्रयोग के तौर पर ब्राइडल व तीज त्यौहारी परिधान भी उतारने होंगे ताकि बाजार में परंपरागत के साथ ही लीक से हटकर पहचान बनाई जा सके।
सीएमडी नेहा गिरी ने राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन बुनकरों व दस्तकारों को परंपरागत विरासत के संरक्षण व संवर्द्धन के साथ ही नई तकनीक, डिजाइन, रंग संयोजन आदि से जोड़ने में भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि बुनकरों को ई मार्केटिंग के जरिए आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में उन्होंने बुनकरों व दस्तकारों के हित में योजनाओं के लिए सुझाव भी मागे ताकि नई योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके।