REET : जेडीए ने रामकृपाल की कॉलेज बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह धराशाई

REET

जयपुर: REET भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी रामकृपाल मीणा के स्कूल और कॉलेज की इमारत में जेडीए ने बुधवार को भी कार्रवाई की। राजधानी में त्रिवेणी नगर स्थित जगन्नाथपुरी ए में रामकृपाल मीणा की ओर से करीब 1697 वर्गगज सरकारी भूमि पर स्कूल व कॉलेज का निर्माण किया गया था। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने इसमें से 1038 वर्गगज भूमि पर बने 9 टीनशैडनुमा कमरों को ध्वस्त किया। शेष 657 वर्गगज भूमि पर बनी चार मंजिला इमारत की दीवारों को तोड़ा गया।

जेडीए ने इस इमारत में रखे फर्नीचर,विद्यार्थियों के रिकॉर्ड व अन्य सामान को बाहर निकाला। कार्रवाई के दौरान प्रभावितों ने विरोध किया, लेकिन जेडीए ने कार्रवाई को तर्कसंगत बताया। इससे पहले जेडीए ने रामकृपाल मीना की पत्नी के नाम से नोटिस जारी कर कब्जा खाली करने के लिए तीन दिन का नोटिस दिया था। नोटिस के बावजूद इमारत को खाली नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *