सवाई माधोपुर: रणथंभौर के जंगल से निकलकर एक टाइगर अलसुबह सड़क पर आ गया। करीब 15 मिनट तक बैठा रहा। राहगीरों ने टाइगर को देख उसके फोटो खीचे। बताया जा रहा है कि, पिछले चार दिनों से टाइगर को सड़क देखा जा रहा है। आबादी इलाके में हर दिन बाघ के आने से लोगों में दहशत हैं।
सवाईमाधोपुर के खंडार रेंज के सहायक वनपाल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एक टाइगर जंगल से निकलकर गोठबिहारी मार्ग पर आ गया। राहगीरों ने दूर खड़े होकर टाइगर को देखा। मोबाइल से उसका फोटो लिया। 15 मिनट सड़क पर बैठने के बाद टाइगर ने जंगल का रूख किया।
लोगों ने बताया कि एक टाइगर का मूवमेंट पिछले चार दिनों से गोठबिहारी मार्ग पर बना हुआ है। टाइगर तारागढ़ दुर्ग की तलहटी से निकलकर सड़क पर आ जाता है। मंगलवार देर शाम भी गोठ बिहारी गांव के पास स्थित हनुमान मंदिर से 200 मीटर दूरी पर जंगल से निकल कर सड़क किनारे आकर बैठ गया था।
वन अधिकारियों ने बताया कि बाघ टी-63 की टेरेटरी खंडार किले से लेकर गिलाई सागर बांध तक हैं। बाघ रोजाना देर रात सड़क पार कर जंगल से किले की ओर आता-जाता रहता है। मंगलवार को सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे थे लेकिन बाघ जंगल की ओर चला गया।
