राज्यसभा चुनाव : तू डाल-डाल तो मैं पात-पात, भाजपा पहुंची ED और EC के पास

horse e1654614487519

जयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर हॉर्स ट्रेडिंग और कालेधन की लेन-देन की खबरों के बीच पहले कांग्रेस ने एसीबी और निर्वाचन विभाग को शिकायत दर्ज करवाई थी तो उसके काउंटर में आज भाजपा प्रवर्तन निदेशालय (ED) और मुख्य निवार्चन अधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग (EC) के पास शिकायत लेकर पहुंची है। भाजपा की ओर से की गई इन शिकायतों में प्रवर्तन निदेशालय को भेजे पत्र में कहा गया है कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना के तहत कालेधन का उपयोग होगा, जिसको रोका जाना आवश्यक है। इसी तरह चुनाव आयोग से शिकायत में भी कहा गया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार सत्ता का दुरुपयोग करने, विधायकों को प्रताडि़त व प्रभावित करने के लिए आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है और उन्हें हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना नजर आती है।

आयोग से हॉर्स ट्रेडिंग में होने वाले कालेधन के उपयोग को रोकने का अनुरोध किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस एसीबी तथा राज्य निर्वाचन आयोग में हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत दर्ज करवा चुकी है। कांग्रेस की ओर से राज्य के जलदाय मंत्री एवं सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने शिकायत दी है जबकि भाजपा की ओर से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड़ और प्रतिपक्ष के सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई है।

letter praveen kumar ji page 001 letter praveen kumar ji page 002

letter sanjay kumar ji page 001 letter sanjay kumar ji page 002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *