राजे समर्थक रोहिताश शर्मा भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित

जयपुर। पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गोधरा काण्ड को लेकर दिया बयान बहुत भारी पड़ा। पिछले काफी दिनों से भाजपा (BJP) संगठन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे रोहिताश को आज भाजपा से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया।

जानकर सूत्रों ने बताया कि अनुशासन समिति ने रोहिताश शर्मा को अपनी जांच में दोषी पाया था। रोहिताश ने कारण बताओ नोटिस का जो जवाब भेजा था उससे भी समिति संतुष्ट नहीं थी। रही सही कसर आज रोहिताश शर्मा के ताजा बयान ने पूरी कर दी। शर्मा का जो वीडियो वायरल हुआ उसमे रोहिताश ने कहा था कि मैं उस गुरु पंडित नवल किशोर शर्मा का चेला हूं जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्यपाल रहते क्लीन चिट दी थी। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष जैसे ही बयान गया तत्काल रोहिताश को बाहर का रास्ता दिखाने के आदेश जारी कर दिए।

ये भी पढ़े: मैं उस गुरु का चेला हूं जिसने गोदराकांड में पीएम मोदी को क्लीनचिट दी, ऐसे विवादास्पद बोल वाले रोहिताश की अब भाजपा से विदाई तय

WhatsApp Image 2021 07 17 at 7.09.33 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *