नागौर : नर्सेज़ की मांगों को लेकर राजस्थान नर्सेज़ एसोसिएशन एकीकृत के प्रमुख प्रतिनिधियो ने आज डीडवाना (नागौर) जिले में आयोजित सभा में नर्सेज़ की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बैठक की। सभा की अध्यक्षता नर्सेज़ भर्ती 2018 के प्रमुख लीडर वीरेंद्र भाटी ने की। जिसमे प्रमुख रूप से राजकीय चिकित्सालय नर्सिंग अधीक्षक दुर्गाराम नागलिया, राजेन्द्र प्रसाद, सफीक मोहमद, गणेशाराम चौधरी, कुलदीप राजपुरोहित, सुनीता चौधरी, मौसिन खान एवं सैकड़ो नर्सेज़ साथी मौजूद रहे।
नर्सेज़ की प्रमुख मांगो प्राथमिक रूप से चिकित्सा नर्सेज़ सेवा से हटाए गए CHA नर्सेज़ समाप्ति आदेश को समाप्त करते हुए पुनः चिकित्सा सेवाएं निरंतर रखते वेतन वृद्धि करने की तथा प्रदेश में संविदा ( NHM, 108, RMRS UTB, PPP, एवं अन्य वर्ग) नर्सेज़ को नियमित करने हेतु नए विज्ञापन की मांग की। जिसमे 10,20,30 बोनस अंक देते हुए संविदा नर्सेज़ के अनुपात में पद निकालते हुए नया विज्ञापन जारी करते हुए समस्त संविदा नर्सेज़ को नियमित किया जावे।
इसके अलावा वर्षो से चली नर्सिंग ऑफीसर का गजट नोटिफिकेशन की मांग, केंद्र के अनुरूप ग्रेड पे तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का ग्रेड पे 2800से 3600, पदनाम परिवर्तन, समय-समय पर पदोन्नति के अलाव अन्य नर्सेज़ मांगों को लेकर सभा मे चर्चा कर अग्रिम प्रयास हेतु आगाज किया। इसके पश्चात एसोसिएशन पदाधिकिरियो ने सर्वसहमति से डीडवाना (नागौर) से युवा नर्सेज़ भर्ती 2018 के संघर्षशील साथी वीरेन्द्र भाटी को नागौर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्णय लिया। इस दौरान पवन कुमार, पंडित जितेंद्र कटारा, समौल चौधरी, कमलेश गुर्जर विक्रम कुमावत एवं एसोसिएशन सदस्य उपस्थित रहे।