रफीक खान ने राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष का पदभार संभाला

रफीक खान

जयपुर। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में रफीक खान के पदभार ग्रहण समारोह में यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, राजेन्द्र पारीक, हाकम अली के साथ ही विधायक अमीन कागजी सहित विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान रफीक खान ने बतौर आयोग अध्यक्ष पद अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं और आयोग के कामकाज को गति देने की बात भी कही। रफीक खान ने कहा कि आयोग के पास अभी करीब 65 से अधिक प्रकरण पेंडिंग हैं, जिनका निस्तारण करेंगे। वहीं, जिला स्तर पर अल्पसंख्यकों से जुड़े जो काम गति नहीं ले पा रहे, उन्हें भी गति देने के लिए टाइम बाउंड कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

मुकेश भाटिया ने बताया कि समारोह में फादर बिशप, विजयपोल मन्निदर सिंह बग्गा, संजय काला सभी समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति पधारे। सभी ने अध्यक्ष रफीक खान का स्वागत कर बधाई दी। इसके साथ ही रफीक खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आभार जताया। रफीक खान के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह व जोश का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *