लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के अधिवेशन की तैयारियां जोरो पर, मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात

समाचार पत्रों

जयपुर। राजधानी जयपुर में मई माह में छोटे समाचार पत्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए लघु एवं मध्यम समाचार पत्र एसोसिएशन द्वारा एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए राजस्थान के मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की गई और उन्हें बतौर मुख्यअतिथि आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए 20 मई के बाद की समय सीमा तय की।

लघु एवं मध्यम समाचार पत्र एसोसिएशन के पदाधिकारियों में कमलेश गोयल, श्याम सुंदर तंवर, मुकेश चौधरी, एमएल पारीक, दिनेश शर्मा, अनिल त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता इत्यादी ने मुलाकात की। सम्मेलन में प्रदेशभर से तकरीबन 700 पत्रकार भाग लेंगे। सभी वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *