लखीमपुर खीरी की घटना पर सियासत तेज : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर कल जयपुर में मौन व्रत रखेंगे कांग्रेस नेता

0
821
लखीमपुर खीरी

जयपुर : लखीमपुर खीरी की घटना पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए देश भर में अभियान चलाने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर राजधानी जयपुर में राजभवन के पास मौन व्रत करेंगे। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे का मौन व्रत रखेंगे। सिविल लाइंस में धारा 144 होने के कारण कांग्रेस नेता सिविल लाइंस फाटक के बाहर मौन व्रत पर बैठेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौन व्रत रखेंगे।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस को चिट्ठी भेजकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर कल तीन घंटे मौन व्रत करने को कहा है। केसी वेणुगोपाल की चिट्ठी के बाद प्रदेश कांग्रेस ने कल के मौन व्रत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने इससे पहले जयपुर में पैदल मार्च करके लखीमपुर खीरी की घटना का विरोध जताया था। 7 अक्टूबर को भरतपुर जिले में यूपी बॉर्डर पर प्रदर्शन किया था। अब कांग्रेस नेता मौन व्रत कर मंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे।

लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर गाड़ी से कुचलकर प्रदर्शन कर रहे चार किसानों को मारने का आरोप है। अजय मिश्रा के एक धमकी भरे भाषण को भी लखीमपुर खीरी की घटना से जोड़ रहे हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को लगातार गर्माए रखना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here