‘एक शाम दादू के नाम’ में दी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

0
467
गीतों

भवानीमंडी : बालाजी टाइम्स समाचार पत्र व श्रीकृष्णम म्यूजिक एकेडमी के सानिध्य में गीतकार, संगीतकार व गायक पद्मश्री स्व. रविन्द्र जैन की पुण्यतिथि पर ‘एक शाम दादू के नाम’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बालाजी टाइम्स सम्पादक भवँर सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस अवसर पर बालाजी टाइम्स द्वारा संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नरेश माधवानी प्रदेश अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच व्यापार प्रकोष्ठ, राजेश नाहर जिलाध्यक्ष खाद्य व्यापार संघ, सुरेश जैन करावन निदेशक ऋषभ गैस एजेंसी, महावीर जैन बैंक वाले, संदीप प्रजापति अध्यक्ष टेन्ट हाउस संघ व राकेश थावरिया आदि अतिथि थे।

कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने रविंद्र जैन के अविस्मरणीय गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के लिए स्वर्गीय रविन्द्र जैन के छोटे भाई फ़िल्म निर्माता निर्देशक मनिंद्र जैन ने भी वीडियो द्वारा शुभकामना संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन एकेडमी के निदेशक श्रीकांत ओझा ने किया सभी अतिथियों का आभार एकेडमी के संस्थापक रमण बिहारी ओझा ने किया। कुशवाहा ने बताया कि बालाजी टाइम्स की ओर से माही माहेश्वरी, शिवांगी घोरले, निशिका पारेता, उन्नति जाखेतिया, राजेश जैन, अरमित सिंह, आकाश तँवर, रहतप्रित कौर, मनमीत छाबड़ा, विकास वर्मा,मिशा अरोड़ा, पावनी कांतिवाल, दीपिका कानूनगो, मधु सेन, पार्थ पारेता, अंकुश कुमावत श्रीकांत ओझा व राकेश थावरिया को सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here