जयपुर: जयपुर स्थित बीजेपी ऑफिस में सोमवार को केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि एक तरफ पीएम मोदी का नेतृत्व है। दूसरी तरफ राजस्थान का नेतृत्व है, जो साढ़े 4 साल अपनी कुर्सी के लिए गिड़गिड़ाता रहा। यहां ऐसा नेतृत्व है, जो अपने नेताओं की बात नहीं सुनता, तो कार्यकर्ताओं की कैसे सुनेगा।
यहां ऐसा नेतृत्व है जो आपसी झगड़ों को ही नहीं सुलझा पाया। जो अपने ही विधायकों पर करोड़ों रुपए लेने का आरोप लगाता है। जो राजस्थान का विकास नहीं करके केवल अपने बचे हुए दिन गिन रहा है। प्रदेश का विकास नहीं करना भी एक तरह का भ्रष्टाचार है। सीएम अशोक गहलोत लगातार बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते आए हैं। गोयल ने कहा- गहलोत अपने विधायकों को बार-बार बिका हुआ बताते हैं। अगर मैं उनका विधायक होता तो अन्य विधायकों के साथ उनके घर धरना दे देता।
पीयूष गोयल ने कहा सीएम अशोक गहलोत ने साढ़े 4 साल तो कुछ नहीं किया। अब राहत देने के नाम पर लोगों से पंजीकरण कराकर उन्हें बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। उज्जवला योजना का सारा डेटा प्रदेश सरकार के पास है। अगर सरकार को राहत ही देनी थी तो वे डेटा के अनुसार सभी लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर करते। पहले से पंजीकृत लोगों का पंजीकरण करने का क्या मतलब। गहलोत केवल कुछ लोगों के अकाउंट में सिलेंडर की सब्सिडी ट्रांसफर करके सोचते हैं कि वे चुनाव जीत जाएंगे। लेकिन ये राजस्थान की जनता है। यह सब जानती है। ये अब आपके झांसे में आने वाली नहीं है।
।