जयपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है। एसपी बघेल ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ अभद्र बयानबाजी की थी, पायलट ने उसकी निंदा की, लेकिन गहलोत का नाम नहीं लिया। पायलट ने इन बयानों पर बीजेपी नेताओं से माफी मांगने को कहा है।
सचिन पायलट ने कहा कि ‘केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जो बयानबाजी की है, वह अमर्यादित है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, वह अशोभनीय है। राजनीति में वैचारिक विरोध स्वीकार्य होता है, लेकिन इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने से न केवल खुद की साख को ठेस पहुंचती है। जनता में भी नकारात्मक संदेश जाता है।’
पायलट ने आगे कहा कि ‘भाजपा के नेता उपचुनाव में हार के डर के कारण इस तरह की स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जिसका स्वच्छ राजनीति में कोई स्थान नहीं है। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग इस तरह की अशोभनीय शब्दावली का इस्तेमाल करके जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं? भाजपा के इन दोनों नेताओं को अपने स्तरहीन शब्दों के प्रयोग के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।’
वल्लभनगर क्षेत्र में प्रचार के दौरान बघेल ने दिया था बयान
वल्लभनगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान एसपी बघेल ने कहा था- ‘जिसकी बात में फर्क होता है, उसके बाप में फर्क होता है। गहलोतजी आप बताओ आपने घोषणा पत्र में कहा था कि किसानों के कर्ज माफ कर देंगे, हुए क्या? कांग्रेस के घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, मिला हो तो बताओ। एक हजार झूठे जिस दिन मरे होंगे गहलोतजी उस दिन पैदा हुए होंगे।’