पायलट जयपुर लौटे, समर्थकों से की लम्बी मंत्रणा

पायलट जयपुर लौटे, समर्थकों से लम्बी मंत्रणा

जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सात दिन के अपने दिल्ली प्रवास के बाद आज फिर जयपुर लौट आएं। पायलट के आज जयपुर पहुंचते ही बंगला नम्बर 11 में हलचल फिर तेज हो गई। करीब आधा दर्जन विधायकों व बड़ी संख्या में समर्थकों ने मुलाकात की। सबसे पहले पूर्व मंत्री रमेश मीणा मिले। मीणा की काफी लम्बे समय बाद ये मुलाकात थी। पायलट और मीणा के बीच लम्बी मंत्रणा हुई। Read More: डीके शिवकुमार ले सकते हैं अहमद पटेल का स्थान

पायलट से रामनिवास गावडिय़ा, इन्दरराज गुर्जर, वेदप्रकाश सोलंकी आदि ने भी मुलाकात की। सचिन पायलट ठीक सात दिन बाद लौटें हैं। वे 27 जुलाई की दोपहर अचानक दिल्ली चले गए थे। उस दिन उन्होंने माकन से बात की थी। उसके बाद दिल्ली प्रवास के दौरान किन नेताओं से वार्ता हुई उसका तो ब्यौरा नहीं मिल पाया,लेकिन आज जयपुर लौटने के बाद उनसे मिलने वाले विधायकों व कार्यकर्ताओं की माने तो पायलट की बॉडी लैंग्वेज से लग रहा था कि वे आलाकमान के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्हें भरोसा है कि उनसे किए वादे पूरे होंगे।
समझा जाता है कि कांग्रेस आलाकमान मध्यप्रदेश जैसी गलती राजस्थान में नहीं दोहराना चाहती। पायलट के पीछे जो बड़ा वोट बैंक है उसे कांग्रेस के साथ बनाएं रखने में पायलट ही सक्षम हैं। पायलट स्टार प्रचारक होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी उपयोगी हैंं। Read More: कार्यकारी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाने में भी पेच फंसा, वरिष्ठ नेता डोटासरा के अधीन काम करने को तैयार नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *