जयपुर : प्रदेश की राजधानी में चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल के बाहर एक व्यक्ति की धारदार वस्तु से गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है। जानलेवा हमले में गंभीर घायल व्यक्ति ने रविवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में मृतक के बेटे आबिद खान ने संजय सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी हत्यारों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही सिंधीकैंप बस स्टैंड व चांदपोल के आसपास टैक्सी स्टैंड पर काम करने वाले चालकों व अन्य लोगों से जानकारी जुटा रही कि 13 अक्टूबर को वहीद खान को किसके साथ देखा गया था या फिर वहीद की क्या किसी व्यक्ति से कोई रंजिश चल रही थी।
यह है मामला
संजय सर्किल थाना पुलिस के अनुसार मृतक वहीद खान (50) शास्त्री नगर का रहने वाला था। वह सिंधीकैंप बस स्टैंड पर विभिन्न ट्रेवल एजेंसियों की टैक्सी गाड़ियों में कमीशन लेकर सवारी बैठाने का काम करता था। 13 अक्टूबर को शाम 7 बजे वहीद खान के बेटे आबिद को लियाकत नाम के व्यक्ति ने फोन किया। वह वहीद का दोस्त था। लियाकत ने बताया कि तुम्हारे पापा चांदपोल में जनाना अस्पताल के सामने लहूलुहान हालत में पड़े है। लियाकत ने आबिद को यह भी बताया कि किसी व्यक्ति ने तुम्हारे पापा वहीद का गला चाकू या ब्लेड से काट दिया है। तब आबिद अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। तब संजय सर्किल थाना पुलिस मौके पर मौजूद थी।
इसके बाद गंभीर रुप से घायल वहीद खान को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां रविवार तड़के वहीद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में घटना के दिन पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे आबिद द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे में हत्या की धाराएं जोड़ दी है।