मुख्यमंत्री पद के सवाल पर खाचरियावास बोले- मेरा चेहरा क्या बुरा है

1200 675 18939027 thumbnail 16x9 khachariya e1688733768204

जयपुर: दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में यह तय हो गया है कि पार्टी बिना मुख्यमंत्री फेस के चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में मंत्रियो की भी उम्मीद जागने लगी हैं। जिन्हें लग रहा है कि अब मुख्यमंत्री पद पर उनका भी नंबर लग सकता है। कुछ ऐसा ही कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान में नज़र आया। कांग्रेस में सीएम फेस के सवाल पर खाचरियावास ने कहा- कितने चेहरे तो हैं,अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविन्द डोटासरा। मेरा चेहरा क्या बुरा लग रहा है क्या? कांग्रेस में चेहरा एक है। सबसे आगे राहुल गांधी ओर मलिकार्जुन खड़गे का चेहरा है। आगे उन्होंने अपनी बात को सम्भालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो हैं ही। आज वह अच्छा काम कर रहे हैं। कांग्रेस में विधायक दल का नेता मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष होता है, उसके नेतृत्व में ही हम काम करते हैं।

मुख्यमंत्री की ओर से की जा रही घोषणाओं को लेकर जब सवाल किया गया तो खाचरियावास ने कहा- अभी उनके पैर में चोट लगी है। ऐसे में वो बैठे हैं तो उनका दिमाग ज्यादा चल रहा है। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिमाग ज्यादा चलता है तो उसमें जनता का फायदा होता है। मुख्यमंत्री खिलाड़ी है। इसमें कोई दो राय नहीं है वो इस बार बीजेपी का सफाया कर देंगे। बीजेपी के नेता हमारे राज में हुए काम पर बहस कर सकते हैं। जितना काम कांग्रेस राज में इस बार हुआ है। उसका बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *