जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी के नेतृत्व में जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा से मिला और समस्या समाधान को लेकर ज्ञापन दिया।
तिवाड़ी ने बताया कि राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत नर्सेज स्टाफ की समस्याओं से जयपुर सीएमएचओ को अवगत कराया। उन्होंने जल्दी ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया तथा 15 दिन बाद में फिर एक फॉलोअप मीटिंग के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रतिनिधिमंडल में महावीर सिंह खंगारोत, मुकेश सेन, अरविंद शर्मा, ख्यालीराम जाटव, अनिल आर्य, रचना वर्मा, मोहनी देवी, माया शर्मा, प्रेमलता मीणा पवन दरिया, मोनिका शर्मा सहित सैकड़ों नर्सिंग कर्मी शामिल थे।