कोटा के इन्द्रप्रस्थ व चंबल औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को दिए जाएंगे पाईपलाईन से प्राकृतिक गैस कनेक्शन

Pi7 Image WhatsAppImage2023 09 01at5.34.08PM

जयपुर। राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस द्वारा कोटा के रीको के इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र व चंबल औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर पाईपलाईन से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे। आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से आग्रह किया है कि वे अपने उद्योगों में पीएनजी गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आरएसजीएल के कोटा क्षेत्रीय कार्यालय स्काईलाइन शॉपिंग मॉल राजीव गांधी नगर कोटा में संपर्क कर सकते हैं।

आरएसजीएल एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि कोटा में पाईपलाईन से प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने के लिए आधारभूत संरचना का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। कोटा में वाहनों के लिए भी 9 सीएनजी स्टेशन चालू कर आमनागरिकों को निर्बाध सीएनजी वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही करीब 4 हजार घरों में पाईपलाईन से घरेलू प्राकृतिक गैस (डीपीएनजी) का वितरण किया जा रहा हैं वहीं नए डीपीएनजी कनेक्शन जारी करने का कार्य जारी है। एमडी सिंह ने बताया कि कोटा में आरएसजीएल द्वारा 19 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को पाईपलाईन से प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि डीजी जेनरेटर की तुलना में पीएनजी गैस 30 प्रतिशत तक सस्ती मिलने के साथ ही प्रदूषण के स्तर को भी 40 प्रतिशत तक कम करती है।

उन्होंने बताया कि सीएनजी पीएनजी सस्ती होने के साथ ही निर्बाध आपूर्ति और प्रदूषण के स्तर को भी कम करती है। एमडी रणवीर सिंह अधिकारियों के साथ बैठक कर आरएसजीएल के डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन, कोटा के डीजीएम आनंद कुमार आर्य और सीपी चौधरी को भी उद्यमियों से सीधे संवाद कायम करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक औद्योगिक प्रतिष्ठानों को पीएनजी सुविधा से जोड़ते हुए निर्बाध आपूर्ति, सस्ता ईंधन और प्रदूषण स्तर को कम करने में भागीदारी निभाई जा सके। बैठक में डीजीएम विवेक श्रीवास्तव, सीएफओ दीप्तांशु पारीक, मैनेजर आईटी गगनदीप राजोरिया, सीएस रवि अग्रवाल व प्रभारी पीआर राजेन्द्र शर्मा ने भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *