जयपुर : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह से जयपुर स्थित सर्किट हाउस में मिलकर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जन समर्थन हेतु निकाली जा जा रही भारत माता यात्रा के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं भारत माता यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में आने का निमंत्रण दिया।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान के मीडिया प्रभारी प्रदीप बेनीवाल ने बताया कि जिसे उन्होंने 6 जून को जोधपुर मैं एवं 1 जुलाई को जयपुर में विशाल जनसभा में आने का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि गिरिराज सिंह फाउंडेशन के मुख्य मार्गदर्शक हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी की तारीफ की और कहा कि 3 महीने तक इतनी प्रचंड गर्मी में यात्रा निकालना वाकई देश भक्ति का काम है। इस दौरान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री कुलभूषण बैराठी, फाउंडेशन के जयपुर के प्रभारी जितेंद्र श्रीमाली, लालाराम मौजूद रहे।