कांग्रेस के लिए सत्ता वापसी का फार्मूला लेकर PK आए, सोनिया के घर इमरजेंसी बैठक

कांग्रेस के लिए सत्ता वापसी का फार्मूला लेकर PK आए, सोनिया के घर इमरजेंसी बैठक

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास 10 जनपथ पर पार्टी नेताओं के साथ एक आपात बैठक की। 4 घंटे तक चली इस मीटिंग में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) भी शामिल हुए। PK ने इस दौरान कांग्रेस को देशभर में मजबूत करने के लिए एक डिटेल प्रेजेंटेशन दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उस पर अमल के लिए एक कमेटी बनाने की घोषणा की है।

PK के प्रजेंटेशन में क्या है?

PK ने अपने प्रजेंटेशन में 2024 के चुनाव में भाजपा को हराने का रोडमैप बताया। सूत्रों के मुताबिक PK ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सिर्फ 370 सीटों पर फोकस करे। देशभर में लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं। PK ने दूसरा सुझाव यह दिया कि जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां ड्राइविंग सीट मजबूत सहयोगी को दे देकर साथ चुनाव लड़े।

PK ने कहा था- 2 मई तक फैसला कर लूंगा

दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में PK ने कहा था कि भविष्य में आगे क्या करूंगा, इस पर 2 मई तक फैसला कर लूंगा। क्योंकि मैंने 2 मई को ही चुनावी स्ट्रेटजी का काम नहीं करने का फैसला किया था। PK ने साथ ही दोहराया था कि अब चुनावी रणनीति बनाने के फील्ड में नहीं रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *