मकराना MLA के साथ सवाई भाट ने की डेब्यू सॉन्ग ‘सांसें’ गाकर जुगलबंदी

नागौर : इंडियन आइडल 12 फेम राजस्थान के सवाई भाट के अब तक दो सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही सांग हिट साबित हुए है। उनके डेब्यू सॉन्ग ‘सांसें’ और इसके बाद आया दूसरा सॉन्ग ‘ओ सजना’ ने भी म्यूजिक लवर्स के बीच जमकर धूम मचाई है। इंडियन आइडल फेम सवाई भाट नागौर जिले में अपने क्षेत्र मकराना MLA रूपाराम मुरावतिया से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे।

मकराना के MLA रूपाराम मुरावतिया ने सिंगर सवाई भाट का स्वागत-सत्कार किया और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया। MLA रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि ईश्वर से उनकी दुआ है सवाई दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें और मकराना क्षेत्र सहित पूरे नागौर का देश में नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि वो खुद भी एक सिंगर हैं। सिंगर इमोशनली स्वभाव के चलते ईश्वर के भी सबसे नजदीक होता है। इसलिए उसे अपने व्यवहार और शब्दों के चयन में भी ईश्वरीय मर्यादा रखनी चाहिए।

मुरावतिया की फरमाइश पूरी कि सवाई ने
मकराना MLA रूपाराम मुरावतिया ने बताया कि सवाई भाट की मधुर आवाज के वो भी कायल हैं। उन्होंने सवाई से अपना कोई एक गाना गाने की फरमाइश भी की। इस पर सवाई ने भी अपना डेब्यू सॉन्ग जब तक सांसें रहेगी… गाकर वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद MLA मुरावतिया और सवाई ने जुगलबंदी में ओल्ड मेलोडी सॉन्ग ‘लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो …शायद इस जनम में मुलाकात हो न हो’ गाया। सवाई भाट के इंडियन आइडल शो से बाहर होने के बाद उनके कई फैंस निराश हो गए थे। हिमेश रेशमिया के एलबम ‘हिमेश दिल से’ के ‘सांसें’ और ‘ओ सजना’ से सवाई के कमबैक के बाद से फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *