अजय यादव की हत्या के आरोपी मुकेश यादव ने किया सुसाइड

0
1350
मुकेश यादव

जयपुर. चौमूं कस्बे के वीर हनुमान रोड पर एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई है। मृतक वैशाली नगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है और साथ ही बनीपार्क में हुई अजय यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। मामले की सूचना पर थानाधिकारी हेमराज सिंह और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुकेश यादव बनीपार्क में हुई अजय यादव की हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस ने इस हत्याकांड में चार लोगों को चिन्हित किया था। जिसमें से मुकेश ने गुरुवार को फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश यादव गुरुवार को ही फरारी काटने के लिए अपने रिश्तेदार के घर आया था। जहां उसने दोपहर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि गत महीने 21 सितम्बर को रेलवे स्टेशन राम मंदिर के पास कोसल्यादास की बगीची पर नकाबपोशों ने अजय यादव नामक युवक को पहले गोलियों से छलनी कर डाला फिर पत्थर से चेहरा कुचल फरार हो गए। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए। पूरे इलाके में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने बताया था कि यह हत्याकांड अजय के पुराने दोस्त मुकेश यादव ने कराया था। मृतक अजय यादव और वैशाली नगर का हिस्ट्रीशीटर मुकेश यादव बहुत गहरे दोस्त थे। दोनों की दोस्ती 2008 में हुई थी। 2015 में बदमाश गगन पंडित पर फायरिंग हुई थी। फायरिंग केस में फरारी के दौरान मुकेश ने अजय से छुपने के लिए मदद मांगी। अजय यादव ने उसे मदद करने से मना कर दिया। तब से दोनों के बीच में बातचीत बंद हो गई। जमीनों के मामले में भी दोनों के बीच कई बार अनबन हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here