RSS को दशहरे पर पथ संचलन की अनुमति नहीं: गुस्साए बीजेपी नेता ,कहा- मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शनों को परमिशन क्यों, RSS को क्यों नहीं ?

0
812
RSS is not allowed to march on Dussehra: Angry BJP leader, said- why permission to the demonstrations of Congress leaders including Chief Minister, why not to RSS? | RSS को दशहरे पर पथ संचलन की अनुमति नहीं: गुस्साए बीजेपी नेता ,कहा- मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शनों को परमिशन क्यों, RSS को क्यों नहीं ?

जयपुर। RSS को दशहरा पर पथ संचलन की अनुमति नहीं दी है। जिससे बीजेपी में गुस्सा है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर जिला प्रशासन की ओर से विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन को अनुमति नहीं देने की कड़े शब्दों में निंदा की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों कांग्रेस के जयपुर में ही कई प्रदर्शन हुए। जिनमें मुख्यमंत्री समेत मंत्री शामिल हुए तब कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं। जयपुर में CAA को लेकर प्रदर्शन में हजारों की भीड़ में विधायक भी शामिल हुए लेकिन तब कोरोना गाइडलाइन याद नहीं आई। यह राज्य की कांग्रेस सरकार की राजनीतिक सोच को दर्शाता है।

RSS को दशहरे पर पथ संचलन की अनुमति नहीं: गुस्साए बीजेपी नेता ,कहा- मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शनों को परमिशन क्यों, RSS को क्यों नहीं ?

कांग्रेस सरकार का पूर्वाग्रह

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने पथ संचलन को कोरोना गाइडलाइन की आड़ में अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि हर साल आरएसएस पथ संचलन करता है। लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित सोच के कारण यह अनुमति नहीं दे रही है।

चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि जयपुर में सबने देखा है, एक मुस्लिम धार्मिक-सामाजिक कार्यकर्ता के जनाजे में हजारों लोगों ने भाग लिया। जिसमें कांग्रेस के स्थानीय विधायक भी शामिल हुए। लेकिन तब सरकार को कोरोना गाइडलाइन की चिंता नहीं हुई और जब विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन का मौका आया, तो कोरोना गाइडलाइन का कारण बताकर अनुमति देने से इनकार कर दिया। जबकि संघ के अधिकारियों ने कोरोना के दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए पहले ही आश्वस्त कर दिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here