जालोर : जालोर, बाड़मेर, सिरोही में नहरों के जरिए माही बेसिन के जल को सिंचाई व पेयजल के लिए उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर चल रही माही जलक्रांति यात्रा 23 वें दिन दामण, राह, जैरण, झुझानी, निम्बावास, किरवाला, नोहरा आदि गांवों में ग्रामसभाएं करती हुई गुजरी। इस दौरान सैकड़ो ट्रेक्टरों के साथ गांवों में ट्रैक्टर परेड किया गया व जयकारे के साथ रैलियां निकाली गई। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में किसानों ने गाजेबाजे, मंगलगीत गाकर,फुल बरसाते हुए यात्रा का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया।
मरुसेना के अध्यक्ष जयंतमूण्ड ने कहा कि माही जलक्रांति यात्रा लगातार 23 दिन से चल रही है और अब तक 1449 किमी. की यात्रा हो चुकी। इस यात्रा की शुरुवात जालोर से होकर सांचोर, सिरोही, बालोतरा, बाड़मेर जिलों से होकर भीनमाल में समापन किया जाएगा। यात्रा में गांव गांव में बोर्ड लगाकर व शपथ पत्र बांटकर जनता को संकल्प दिलवाया गया है कि इस बार वोट उसी को देंगे जो पानी के पानी की बात करेगा। मूंड ने बताया कि कल से हम 06 अक्टूबर के महासम्मेलन के लिए भीनमाल के आसपास गांवों में नुक्कड़ सभाएं करेंगे। यात्रा का समापन मरुप्रदेश का एतिहासिक किसान जनसभा से होगा जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे के लिए बोलना पड़ेगा। पश्चिमी राजस्थान सदियों से पानी की समस्या से झूझ रहा है । हमारी चुनी सरकारें व नेता इस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के लिए आपस में लड़ रही है लेकिन पश्चिमी राजस्थान की पानी की समस्याओं पर ध्यान भी नही दे रही।
राजस्थान किसान संघर्ष समिति के संयोजक विक्रम सिंह पुनासा ने बताया कि हम लगातार 23 दिन से गांव गांव जाकर जनता को माही बेसिन के जल के आंदोलन से अवगत करवा रहे है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मुख्यमंत्री बजट घोषणा में माही बेसिन के जल के लिए डीपीआर बनाने की स्वीकृति तो हो गयी लेकिन केन्द्र सरकार की इच्छाशक्ति नही होने की वजह से यह सम्भव नही हो सकती। अब इस जलक्रांति की आवाज को केंद्र तक पहुंचाने की जरुरत है। समिति के अध्यक्ष बद्रीदान नरपुरा ने बताया कि यात्रा का समापन 06 अक्टूबर को भीनमाल के माघ चौक में विशाल माही जलक्रांति महासम्मेलन से होगा जिसमें पचास हजार से अधिक किसान एक साथ आवाज बुलंद करेंगे।
यात्रा में उपाध्यक्ष हुकुम सिंह धानसा,सचिव गिमर सिंह कोट,मोडाराम देवासी,रुप सिंह विशाला,शेर सिंह दामण,ठाकुर देवी सिंह दामन,अभिषेक नरपुरा,हिंगलाज चारण,पवन रुण्डला,अभिषेक चौधरी,अनिल सांखनिया समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।