जयपुर : विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर मेडिकल एंड टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, टोंक फाटक, जयपुर के निदेशक रामबाबू शर्मा के निर्देशानुसार एक जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बी.एस.सी. नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एक नाट्य रूपांतरण एवं पोस्टर के माध्यम से स्तनपान के फायदो के बारे मे बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकत नगर के प्रभारी डॉ लोकेश यादव ने की एवं संस्था के प्राचार्य देवेंद्र सिंह यादव, उप-प्राचार्य हरेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्तनपान के बारे में जानकारी प्रदान की और विश्व स्तनपान सप्ताह को हर्ष उल्लास के साथ मनाने का छात्र-छात्राओं को प्रण दिलाया। इस अवसर पर नर्सिंग ट्यूटर युद्धिष्टर,प्रमोद, लोकेश,याचिका एवम अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता और गर्भवती महिलाएं उपस्थित रही।