जयपुर: देश की आन बान शान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अब दुबई के बाद मॉरीशस में भी अपनी वीरता व स्वाभिमान का संदेश देते दिखेंगे । भारती शिल्पकला प्रा. लि.जयपुर के कलाकार मूर्तिकार महावीर भारती व उनकी सहपाठी मूर्तिकार निर्मला कुलहरी द्वारा तैयार की गई महाराणा प्रताप की 7.6 फीट व 9.6 फीट की पंचधातु निर्मित प्रतिमा मॉरिशस के फ्लैक व मोका शहर में स्थापित होने के लिए इसी सप्ताह रवाना हो रही है ।
मूर्तिकार महावीर ने बताया की दोनो प्रतिमाएं लॉस्ट वैक्स प्रोसेस से बनाई गई, इन पर विशेष तकनीकी से कलर किया गया है जिससे इसकी चमक खुबसूरती लंबे समय तक बनी रहेगी। वहीं मूर्तिकार निर्मला ने बताया कि मोका फ्लैक गहलोत राजपूत फैडरेशन व गहलोत राजपूत महासभा मॉरिशस के ऑर्डर से प्रतिमा तैयार की गई । जिसका अनावरण वहां के प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा । दोनो मूर्तिकारों द्वारा देश भर में महाराणा प्रताप की 56 से ज्यादा प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी है इस कार्य के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा सम्मानित किए जा चुके है ।