जयपुर। नेट थिएट पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को गायक हेमराज भट्ट ने कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देकर ऑनलाइन दर्शकों को माखन चोर के रंग में रंग दिया। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि हेमराज भट्ट ने मोहन पग पैजनिया छनन छनन बाजे, सूरदास की रचना अबकी टेक हमारी लाज रखो गिरधारी की प्रस्तुति से सभी को भाव मग्न कर दिया।
उन्होंने कार्यक्रम के अंत में जिनकी लगन राम संग नाही को पूर्ण मनोयोग से पेश कर बिहारी जी की याद ताजा कर दी। हेमराज के साथ तबले पर फिरोज मलिकपुर ने प्रभावशाली संगत की। कैमरा जितेंद्र शर्मा साउंड शानू कुरैशी प्रकाश मनोज स्वामी मंच व्यवस्था अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही l