जयपुर: करतापुर साहिब की यात्रा पर पाकिस्तान गए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। लेकिन सिद्धू के इस बयान का देशभर में विरोध शुरू हो गया है। जयपुर आये केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एस पी बघेल ने कहा है कि सिद्धू की ऐसी हरकतों को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने इससे पहले भी बाजवा को गले लगाया था। जबकि सीमा पर पाकिस्तान हमारे सैनिकों पर गोली बरसाता रहा है। बघेल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं। लेकिन देश की जनता इस बार उनकी इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी।
एसपी बघेल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सिर्फ कृषि कानून ही नहीं बल्कि 100 से ज्यादा कानूनों को वापस लिया जाएगा। बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अगले संसद सत्र में 100 कानूनों को वापस लेने की तैयारी की गई है। जो वर्तमान परिपेक्ष में देश के हालातों में फिट नहीं हो रहे थे। बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए कृषि कानून को वापस लेने का फैसला किया है। वहीं कृषि कानून वापस लेने के बावजूद धरने पर बैठे किसानों पर बघेल ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अब किसान धरने से कब उठेंगे इसका जवाब सिर्फ किसान ही दे पाएंगे।